For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षक दिवस पर हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला सम्मानित

08:44 AM Oct 13, 2024 IST
शिक्षक दिवस पर हिंदी प्राध्यापक डॉ  विजय चावला सम्मानित
Advertisement

कैथल, 12 अक्तूबर (हप्र)
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, साक्षरता पर स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सैयद मतीन अहमद ने विश्व शिक्षक दिवस-2024 के अवसर पर डॉ. विजय चावला को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया है। एनसीईआरटीए नयी दिल्ली द्वारा 7 से 11 अक्तूबर तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित की गई थी। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, साक्षरता पर स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सैयद मतीन अहमद भी इस कार्यशाला में उपस्थित रहे। हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला ने बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग से उन्हें इस कार्यशाला में भाग लेने का निमंत्रण मिला था। इस कार्यशाला में डॉ. विजय चावला द्वारा हिंदी भाषा की नवाचारी खेल विधियां तैयार की। डॉ. सैयद मतीन द्वारा हिंदी भाषा शिक्षण के क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रिसोर्स पर्सन व पाठ्यपुस्तक समिति के सदस्य के रूप में सराहनीय योगदान प्रदान करने पर विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्हें एक स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। चावला ने बताया कि उन्होंने 29 वर्षों के शिक्षण कार्य में अपने अथक प्रयासों व जुनून से हिंदी भाषा शिक्षण को डिजिटल व रुचिकर बनाया है। उन्होंने सूचना संचार तकनीक का सफल प्रयोग कर न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके द्वारा अब तक आठ डिजिटल ई-बुक्स तैयार की गई हैं। इन डिजिटल ई-बुक्स को पूरे भारत में नि:शुल्क प्रदान किया गया है। हरियाणा के साथ तेलंगाना राज्य के विद्यार्थी भी उनके द्वारा बनाए हिंदी भाषा खेलों से खेल-खेल में हिंदी भाषा सीख रहे हैं। डॉ. चावला द्वारा हिन्दी व्याकरण शिक्षण को रुचिकर बनाने के हिन्दी भाषा लैब भी तैयार की गई है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर विद्या प्रवेश मॉड्यूल का हिंदी अनुवाद कार्य भी किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement