For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हिंदी ओलंपियाड के विजेता सम्मानित, 29 स्वर्ण सहित 113 पदक किये हासिल

07:06 AM May 03, 2024 IST
हिंदी ओलंपियाड के विजेता सम्मानित  29 स्वर्ण सहित 113 पदक किये हासिल
रेवाड़ी के जैन पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करतीं प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 2 मई (हप्र)
शहर के जैन पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के माध्यमिक विभाग के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में जहां दूसरी कक्षा से 12वीं तक के 421 बच्चों ने भाग लिया, वहीं 29 गोल्ड मेडल सहित 113 पदक भी प्राप्त किए। प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा ने कक्षा छठी से आठवीं तक के पदक विजेताओं ईशान, डोलसी, सेजल, लिशा, साहिल, मणिकर्णिका, अद्विका, दक्षिता, भव्य, मानसी, सिया मेहता, ईपक्षिता, मानवी, आकांक्षा, शिल्पा, मयंक, अनुष्का, चिन्मय, जिया, पीयूष, नमन आदि को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 29 स्वर्ण, 47 रजत व 37 कांस्य पदक प्राप्त हुए।
उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता, ओलंपियाड प्रभारी एवं सामाजिक विज्ञान विभागाध्यक्ष स्नेह कौशिक, हिंदी विभागाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षिका लता मेहंदीरत्ता, कुमुद शर्मा, सविता देवी, पूनम बहल, सुनीता रानी, नीतू अरोड़ा, आशु कालरा, मीनाक्षी, सोनम, रितू बाली, सीमा देवी का योगदान सराहनीय रहा।

टॉपर्स मेधावी विद्यार्थियों को किया अलंकृत

रेवाड़ी स्थित गांव सीहा के स्कूल में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का दृश्य।- हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की विज्ञान संकाय के जिला टॉपर रहे मेधावी छात्र रमन तथा 12वीं कक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बृहस्पतिवार को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने की। स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने बताया कि 12वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के मेधावी छात्र रमन ने विज्ञान संकाय में जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा खंड का नाम रोशन किया। इसके अलावा विद्यालय के 31 विद्यार्थियों ने मेधा सूची में नाम दर्ज करवाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। संचालन हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह ने किया। जिला टॉपर रमन के अलावा मेधावी छात्रा मुस्कान, सविता, प्रीति, वीरता, नेहा, भावना, पंकज, अंजली शर्मा, शिवानी व सुमित ने अपने विचार रखे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×