For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Language Controversy : महाराष्ट्र सरकार ने ‘त्रि-भाषा' नीति पर सरकारी आदेश किया रद्द

08:44 PM Jun 29, 2025 IST
hindi language controversy   महाराष्ट्र सरकार ने ‘त्रि भाषा  नीति पर सरकारी आदेश किया रद्द
Advertisement

मुंबई, 29 जून (भाषा)

Advertisement

Hindi Language Controversy : महाराष्ट्र के स्कूलों में पहली कक्षा से हिंदी भाषा को शामिल करने के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच रविवार को राज्य मंत्रिमंडल ने ‘त्रि-भाषा' नीति पर सरकारी आदेश को रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाषा नीति के कार्यान्वयन और आगे की राह सुझाने के लिए शिक्षाविद् नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन की भी घोषणा की।

फडणवीस ने आरोप लगाया सीएम के रूप में उद्धव ठाकरे ने कक्षा 1 से 12 तक तीन-भाषा की नीति लागू करने के लिए डॉ. रघुनाथ माशेलकर समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था। नीति के कार्यान्वयन पर एक समिति गठित की थी। मंत्रिमंडल ने पहली कक्षा से ‘त्रि-भाषा' नीति के क्रियान्वयन के संबंध में अप्रैल और जून में जारी दो सरकारी आदेश वापस लेने का निर्णय लिया है।

Advertisement

(त्रि-भाषा नीति के) क्रियान्वयन की सिफारिश के लिए डॉ. नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। फडणवीस सरकार ने 16 अप्रैल को एक सरकारी आदेश जारी किया था, जिसमें अंग्रेजी और मराठी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाया गया था। हालांकि, विरोध बढ़ने पर सरकार ने 17 जून को संशोधित सरकारी आदेश जारी किया, जिसमें हिंदी को वैकल्पिक भाषा बनाया गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement