मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी में ‘हिन्दी-पखवाड़ा’ संपन्न

10:29 AM Sep 29, 2024 IST

रामपुर बुशहर, 28 सितंबर (हप्र)
देश की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन (1500 मेगावाट) में हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 से 28 सितंबर तक आयोजित किए गए हिंदी पखवाड़ा,2024 का समापन समारोह आज परियोजना के झाकड़ी स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एनजेएचपीएस के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार द्वारा ‘हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम’ के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसजेवीएन गीत के साथ हुई। इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष को राजभाषा हिंदी का अधिकतम प्रयोग करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान कविता वाचन के विजेताओं ने पुन: अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी जिसकी मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक एवम परियोजना प्रमुख ने खूब सराहना की। मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि नाथपा- झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन हिंदी में सराहनीय कार्य कर रहा है और इसे आगे भी जारी रखना चाहिए।

Advertisement

Advertisement