मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एमडीएन ग्लोबल स्कूल में मनाया हिंदी दिवस

10:22 AM Sep 14, 2024 IST
कैथल स्थित एमडीएन ग्लोबल स्कूल में अध्यापकों व विद्यार्थियों को हिंदी भाषा बोलने की शपथ दिलाते प्रधानाचार्य। -हप्र

कैथल, 13 सितंबर (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा की महिमा और महत्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की चेयरपर्सन निधि कंसल और निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है। हिंदी दिवस हमें हमारी मातृभाषा के प्रति गर्व और उसका सम्मान बनाए रखने की प्रेरणा देता है। समारोह की शुरुआत हिंदी भाषा के गीत से हुई जिसे याशिका, इशिका, कनिका और निधि ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन याशिका ने किया। हिंदी अध्यापिका भावना के वक्तव्य ने हिंदी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने हिंदी भाषा की वर्तमान स्थिति और इसके उत्थान के लिए हो रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानाचार्य ने शिक्षकों और छात्रों को शपथ दिलवाई कि वे अपने दैनिक जीवन में हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करेंगे। समारोह के समापन पर निदेशक डॉ. विनोद कुमार व प्रबंधक गौरव गर्ग ने छात्रों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement