For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Breast Cancer से लड़ते हुए और मजबूत हुईं हिना खान, काम को बनाया प्रेरणा

02:06 PM Jan 10, 2025 IST
breast cancer से लड़ते हुए और मजबूत हुईं हिना खान  काम को बनाया प्रेरणा
वीडियो ग्रैब
Advertisement

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा)

Advertisement

लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan), जिन्होंने अपनी पहचान धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) और ‘कसौटी जिंदगी की-2’ (Kasautii Zindagii Kay 2) से बनाई, ने स्तन कैंसर (Breast Cancer) से जूझते हुए खुद को और भी मजबूत साबित किया है।

37 वर्षीय हिना ने जुलाई 2024 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram) पर तीसरे चरण के कैंसर (Stage 3 Cancer) से पीड़ित होने की जानकारी साझा की थी। अब, अपने उपचार को पूरा कर, वह अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार हैं।

Advertisement

यह भी पढ़े: Game Changer Movie : रिलीज से एक दिन पहले राम चरण ने रचा इतिहास, फिल्म ने दुनियाभर में 35 करोड़ अधिक की कमाई

खुद को सामान्य बनाए रखा

‘पीटीआई-वीडियो’ को दिए साक्षात्कार में हिना ने साझा किया कि कठिन समय के दौरान भी उन्होंने खुद को व्यस्त रखा। उन्होंने कहा, "मैं अब भी वही हिना हूं। पहले भी मजबूत थी, लेकिन अब और भी साहसी हो गई हूं।"

उन्होंने बताया कि कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के दौरान भी वह काम में सक्रिय रहीं। "मैं शूटिंग, डबिंग, रैंप वॉक और यात्रा करती रही। अपने शरीर की क्षमता को देखते हुए मैंने काम जारी रखा।"

प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए आभारी

हिना ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और समर्थकों द्वारा मिले प्यार और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह समर्थन उनकी प्रेरणा का स्रोत बना।

आगामी प्रोजेक्ट्स

अभिनेत्री जल्द ही वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ (Grih Lakshmi) में नजर आएंगी। हिना ने बताया कि वह अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने काम को भी प्राथमिकता देती हैं। हिना खान ने अपनी बीमारी को एक चुनौती के रूप में लिया और अपने साहस और आत्मविश्वास से इसे हराया। 

Advertisement
Tags :
Advertisement