मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डिमांड सर्वे के बाद आवास बनाएगा हिमुडा

12:40 PM Aug 28, 2021 IST

शिमला, 27 अगस्त (निस)

Advertisement

गले की फांस बनी करोड़ों की जमीनों को बेचने के लिए हिमुडा डिमांड सर्वे करवाएगा। डिमांड सर्वे के बाद इन जमीनों के प्लाट अथवा इनमें आवास बनाकर लोगों को बेचे जाएंगे। हिमुडा धर्मशाला व कुछ अन्य जगहों पर जहां डिमांड सर्वे करवाने की सोच रहा है, वहीं जुब्बड़हट्टी के नजदीक खरीदी गई करोड़ों की भूमि में से कुछ के प्लाट बना कर बेचने की भी योजना है। मगर योजना को अमलीजामा पहनाने से पहले इस इलाके को टीसीपी के दायरे से बाहर करना होगा। हिमुडा की हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, जुब्बड़हट्टी, त्रिलोकपुर, देहरा, रामपुर, ऊना व राजगढ़ के साथ-साथ कुछ अन्य स्थानों पर जमीनें हैं। पूर्व सरकारों के वक्त इन जमीनों को खरीदा गया। हैरानी की बात तो यह है कि जमीनों को खरीदने से पहले न तो इन इलाकों में प्लाट व न ही फ्लैट की मांग को लेकर सर्वे किया गया। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में बताया कि संपत्तियों को कैसे बेचा जा सकता है इसके लिए डिमांड सर्वे होगा।

इसमें कई तरह के विकल्प हिमुडा के सामने आ सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
डिमांडबनाएगासर्वेहिमुडा