मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिम्मत सिंह बने एचएसएससी चेयरमैन, सीएम ने दिलाई शपथ

08:30 AM Jun 09, 2024 IST
चंडीगढ़ में शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी एडवोकेट हिम्मत सिंह को एचएसएससी के चेयरमैन पद की शपथ दिलाते हुए।

चंडीगढ़, 8 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ एडवोकेट हिम्मत सिंह को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया है। शनिवार को यहां हरियाणा निवास में सीएम नायब सिंह सैनी ने हिम्मत सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आयोग के चेयरमैन रहे भोपाल सिंह खदरी के इस्तीफे के बाद से ही यह पद खाली था। हालांकि सरकार ने लोकसभा चुनावों के दौरान ही हिम्मत सिंह का चयन कर लिया था। लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते उनकी शपथ नहीं हो पाई थी।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हिम्मत सिंह ने निष्ठा, पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और कहा कि वे आयोग की गरिमा को बनाए रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी नौकरियों में पारदर्शी और योग्यता के आधार पर चयन हो और यही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। हिम्मत सिंह एचएसएससी के चेयरमैन नियुक्त होने से पहले एडवोकेट जनरल (एजी) कार्यालय में बतौर अतिरिक्त महा-अधिवक्ता के पद पर कार्यरत थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हिम्मत सिंह को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपनी नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्ष के कार्यकाल में युवाओं ने वर्तमान राज्य सरकार की पारदर्शी एवं योग्यता आधारित भर्ती प्रक्रिया तथा अन्य कल्याणकारी नीतियों के प्रति पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। सरकार ने यहां युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां दी हैं। इस मौके मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, पब्लिक हेल्थ के एसीएस एके सिंह, सीएम के प्रधान सचिव वी़ उमाशंकर, डीजीपी शत्रुजीत कपूर, मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डी़ सुरेश व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement