For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाषण में हिमांशु, कविता पाठ में नितिका प्रथम

07:41 AM Apr 20, 2024 IST
भाषण में हिमांशु  कविता पाठ में नितिका प्रथम
भिवानी में शुक्रवार को महाराजा नीमपाल राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान मौजूद स्टाफ। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)
महानिदेशक उच्चतर शिक्षा एवं हरियाणा लीगल सर्विस अथॉरिटी के निर्देशन में महाराजा नीमपाल राजकीय महाविद्यालय में लीगल लिटरेसी सेल द्वारा मानवाधिकार, मौलिक कर्तव्य, रैगिंग, महिलाओं की घरेलू हिंसा से सुरक्षा, शिक्षा एवं सूचना अधिकार विषयों पर कालेज स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य महेंद्र शर्मा ने की। इसका संयोजन कनवीनर प्रो. राजकुमार शर्मा मुंढाल व सहसंयोजक पूनम जोगपाल ने किया।
प्रो. राजकुमार ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती एवं समरसता युक्त समाज निर्माण के लिए उपरोक्त विषयों पर नागरिकों को जागरूक करना है। इसके लिए यह सजगता जरूरी है कि हमें केवल अधिकारों की ही नहीं, बल्कि भारतीय संवैधानिक व अंतर्राष्ट्रीय कानूनी दायित्वों का ज्ञान भी जरूरी है। इनकी पालना से ही अधिकार सुरक्षित रह सकते हैं और अधिकार व कर्तव्यों के संतुलित अनुसरण से सौहार्दपूर्ण समाज निर्माण व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य को साधा जा सकता है। इस कड़ी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में हिमांशु प्रथम, कन्हैया कौशिक द्वितीय, श्रुति तृतीय, वाद -विवाद में हिमांशु प्रथम, गगन द्वितीय, कविता पाठ में नितिका प्रथम, प्रांशु द्वितीय, पोस्टर मेकिंग में प्रीतम प्रथम, रितु द्वितीय, मनीषा तृतीय, पीपीटी में मोहित शर्मा प्रथम, रोहित द्वितीय, स्लोगन में मनीषा प्रथम, काजल द्वितीय, निबंध लेखन में कन्हैया कौशिक प्रथम, हिमांशु द्वितीय, अभिषेक तृतीय, क्विज में हिमांशु प्रथम, कन्हैया कौशिक द्वितीय व रोहित तृतीय स्थान पर रहा। प्रो. मुंढाल ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस मौके पर उपप्राचार्य रणधीर रोहिल्ला, पूनम जोगपाल, योगमाया शर्मा, एवी शर्मा, रेखा तंवर, नीतू, प्रवेश, मोनिका, ममता, सरिता उपस्थित रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×