मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himani Narwal Murder Case : कांग्रेस नेत्री हिमानी के घर पहुंचे पूर्व CM हुड्डा, कहा- मामले की कराई जाएगी निष्पक्ष जांच

06:47 PM Mar 09, 2025 IST

रोहतक, 9 मार्च।

Advertisement

Himani Narwal Murder Case : कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकांड को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान पूर्व सीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। साथ ही परिजनों ने मामले को विधानसभा सत्र के दौरान उठाने की भी मांग की।

हिमानी की मां ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। परिजनों को आरोप है कि पुलिस ने मामले की सही प्रकार से जांच नहीं की और किसी को बचा रही है। रविवार शाम को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा विजय नगर स्थित मृतका हिमानी नरवाल के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। पूर्व सीएम ने उन्हें कहा कि चिंता करने की जरुरत नहीं है।

Advertisement

पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है और हिमानी को न्याय दिलाया जाएगा। इस दौरान परिजनों ने पूर्व सीएम को भी इस बारे में शिकायत दी है और मामले को विधानसत्र के दौरान उठाने की मांग की। इस मामले में शनिवार को हिमानी नरवाल की मां सविता ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी और मामले की जांच के मांग की थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsFormer CM Bhupinder Singh HoodaHaryana Crimeharyana newsHimani Murder CaseHimani Narwal murder caseHindi Newslatest newsकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज