मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himani Murder Case : दोस्त ही निकला हत्यारा... फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, घर पर ही दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा

05:24 PM Mar 03, 2025 IST

अनिल शर्मा /रोहतक, 3 फरवरी

Advertisement

Himani Narwal murder case : कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके दोस्त ने की थी। मामले की जांच में जुटी एसआईटी ने आरोपी को देर रात दिल्ली से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि किसी बात को लेकर दोनो के बीच झगड़ा हो गया था और आरोपी ने मोबाइल फोन के चार्जर की लीड़ से हिमानी का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया और 7 दिन का रिमांड मांगा। अदालत में आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस ने सोने की चैन, अंगूठी, लैपटॉप व मोबाइल फोन किया बरामद

शव को खुर्द बुर्द करने की नियत से उसे सांपला बस स्टैंड के पास फैक कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतका की सोने की चैन, अंगूठी, लैपटॉप व मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जांच में यह बात भी सामने आई कि करीब एक साल पहले दोनो के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और उसके बाद से ही दोनो में संबंध थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Advertisement

आरोपी ने हत्या की वारदात को किया कबूल

सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेश केके राव ने बताया कि कांग्रेस नेत्री हिमानी की हत्या के बाद सांपला डीएसपी रंजनिश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। देर रात एसआईटी को सूचना मिली थी कि आरोपी मुंडका क्षेत्र में है। इसी आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया।

मोबाइल फोन की दुकान चलाता है आरोपी

साथ ही एसआईटी ने इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी सूचना दी। पूछताछ पर आरोपी की पहचान झज्जर जिले के गांव खैरपुर निवासी सचिन उर्फ ढिल्लु के रूप में हुई, जोकि झज्जर में मोबाइल फोन की दुकान चलाता है। आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब एक साल पहले फेसबुक के जरिए दोनो की दोस्ती हुई थी और वह हिमानी के घर आता जाता रहता था। घटना वाले दिन किसी बात को लेकर दोनो में झगड़ा हो गया और उसने हिमानी की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया है।

सूटकेस में डालकर ऑटो में लेकर गया था शव

हिमानी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी सचिन ने बताया कि उसने हिमानी के घर पर ही उसकी हत्या की और बाद में शव को सूटकेस में डालकर आटो के जरिए सांपला पहुंचा और सड़क किनारे सूटकेस को फैक दिया। बाद में वह झज्जर स्थित अपनी दुकान पर चला गया। इसके बाद वह फरार होने की नियत से दिल्ली चला गया।

हत्या के बाद घर पर की लूटपाट

एडीजीपी केके राव ने बताया कि आरोपी ने हिमानी की हत्या करने के बाद उसके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन, सोने की चैन व अंगूठी निकाल ली और सारे समान को झज्जर स्थित अपनी दुकान पर रख आया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सामान बरामद कर लिया है। अभी तक यह बात सामने आई है कि दोनो के बीच पैसे का लेन देन भी था और पुलिस इस आधार पर आरोपी से जानकारी जुटा रही है।

सांपला बस स्टैड के पास सड़क किनारे सूटकेस में मिला था शव

कांग्रेस नेत्री हिमानी का शव एक मार्च को सांपला बस स्टैड के पास सडक़ किनारे सूटकेस में पड़ा हुआ मिला था। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मृतका के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने तक शव लेने से इंकार कर दिया था। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी पुलिस के आला अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की और सरकार से तुंरत आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

Advertisement
Tags :
Congress Leader Himani Murder CaseCrime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana crime newsHaryana Khabarharyana newsHaryana PoliceHimani Murder CaseHimani NarwalHimani Narwal murder caseHindi NewsJhajjar Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार