सीनियर ब्वायज में हिमालय सदन चैंपियन
करनाल, 25 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-7 स्थित दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को आठ दिवसीय इंटरहाउस दयाल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले हुये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सीनियर ब्वायज के फाइनल मैच में हिमालय सदन ने नीलगिरी सदन को हरा दिया। नीलगिरी सदन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन बनाए। हिमालय सदन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर और चार गेंद पर ही 96 रन बनाकर मैच और टूर्नामेंट को जीत लिया। जूनियर ब्वायज का फाइनल अरावली सदन और शिवालिक सदन के बीच में हुआ। शिवालिक सदन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 75 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए कड़े मुकाबले में अरावली सदन की पूरी टीम 66 रनों पर सिमट गई। शिवालिक सदन से आर्यन पोसवाल ने 24 रन, शोरिष ने 17 रन बनाए। अरावली सदन की ओर से आदिल ने 18 रन और विजुल ने 15 रन बनाए । अंत में शिवालिक सदन ने आठ रनों से मैच को और साथ ही साथ टूर्नामेंट को भी जीत लिया। शिवालिक सदन और हिमालय सदन की जीत पर प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने टीम को शुभकामनाएं दी ।