हिमाचल की इंडियन फाइटर टीम ने जीता फाइनल
बीबीएन,6 दिसंबर (निस)
विकलांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया पीसीसीएआई द्वारा हरियाणा के भिवानी शहर में दो दिवसीय नॉर्थ जोन विकलांग क्रिकेट टूर्नामेंट (डी.पी.एल.) का भव्य आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में उत्तरी भारत के 6 राज्यों से 45 दिव्यांग खिलाड़ियों क़ी तीन टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में इंडियन फाइटर टीम ने एक संघर्षपूर्ण फाइनल मैच में इंडियन टाइगर टीम को 41 रनों से पराजित किया। पीसीसीएआई (विकलांग क्रिकेट एसोसिएशन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में 6 राज्यों से हिस्सा लेने पहुंचे विकलांग क्रिकेट खिलाड़ियों में कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हुए।
प्रतियोगिता में दिन और रात के मैच खेले गए जिनमें फाइनल के पश्चात विजेताओं को पुरस्कार क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ. व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने वितरित किये। प्रतियोगिता के फाइनल मैच के विजेताओं को सम्मानित करने के पश्चात् सुमित सिंगला ने हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के उद्योगपति वर्ग को अपील की कि वह अपने राज्यों का गौरव बढ़ाने हेतु खिलाड़ियों को बढ़ चढ़ कर उत्साहित करें। गौरतलब है कि क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम को गोद लिया हुआ है। उन्होंने कहा कि मई 2025 में स्व. अमित सिंगला जी की याद में दूसरी दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बद्दी क्षेत्र में किया जायेगा। इसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों की विकलांग टीमों को आमंत्रित किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग क्रिकेट टीम के कोच धर्मेंदर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश के विकलांग क्रिकेट खिलाडियों ने नार्थ जोन डी.पी.एल. की विजेता ट्रॉफी को जीता है.
इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट संगठनों के पदाधिकारियों जिनमें रविकांत चौहान, अशोक भरद्वाज, राज कुमार और डॉ. एस.एस. मान भी उपस्थित थे. डी.पी.एल. के फाइनल मैच में इंडियन फाइटर की और से सर्वाधिक रन लेने वालों में अजय भागरी, अमिन भुंबक, शामिल हैं जबकि सर्वाधिक विकेट लेने वालों में विजय, सुमित अजय, मनीष व विपिन शामिल हैं. विपिन कुमार को मन ऑफ़ दा सीरीज घोषित किया गया।