For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पलकों पर बिठाईं नेशनल विजेता बनीं हिमाचल की बेटियां

07:31 AM Feb 04, 2025 IST
पलकों पर बिठाईं नेशनल विजेता बनीं हिमाचल की बेटियां
नाहन में कन्या स्कूल पांवटा साहिब पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत करते स्कूली बच्चे और अन्य।-निस
Advertisement

नाहन, 3 फरवरी (निस)
नेशनल गेम्स में लगातार तीसरी बार चैंपियन बनकर लौटी हिमाचल की महिला कबड्डी टीम का पांवटा साहिब पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जैसे ही टीम उत्तराखंड से हिमाचल के प्रवेशद्वार पर पहुंची तो लोगों ने बेटियों को पलकों पर बिठा दिया। कई लोगों ने खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ भेंट किए तो किसी ने फूल मालाएं पहनाकर उन्हें बधाई दी। स्वर्णिम जीत के बाद सोशल मीडिया पर भी इन खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सोमवार को टीम के पांवटा साहिब पहुंचने पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, कबड्डी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। इसके बाद पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां स्कूल के अध्यापकों व बच्चों ने कप्तान पुष्पा राणा सहित सभी खिलाड़ियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। टीम की कप्तान पुष्पा राणा ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में हमेशा एक लक्ष्य जरूर होना चाहिए और कड़ी मेहनत करके उस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है।इसलिए अपना अधिक समय खेल मैदान में बिताएं, ताकि नशे से दूर रह सकें। पुष्पा राणा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है।
बता दें कि उत्तराखंड में हुए 38वें नेशनल गेम्स में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा को 27-22 के अंतर से पराजित कर तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इससे पहले गोवा में हुए 37वें और गुजरात में हुए 36वें नेशनल गेम्स में भी हिमाचल की बेटियों ने विजेता का खिताब जीता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement