For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल का धमाल

06:58 AM Jan 05, 2025 IST
टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल का धमाल
Advertisement

सोलन, 4 जनवरी (निस)
टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है। हिमाचल टेनिस वॉलीबॉल टीम का उत्तर प्रदेश के गाजी में आयोजित 26 वीं राष्ट्रीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता में हिमाचल ने मिक्स डबल्स जूनियर में गोल्ड मेडल हासिल किया प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसी प्रतियोगिता के सब जूनियर गल्र्स टीम ने भी तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिमाचल प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव गोबिंद सिंह ने बताया कि इस जीत का श्रेय हिमाचल प्रदेश के मेहनती खिलाडिय़ों और उनके प्रशिक्षकों को जाता है मुख्य प्रशिक्षक ज्ञान मेहता और नितेश चौहान ने हिमाचल के खिलाडिय़ों को खेल के कौशल का उचित प्रशिक्षण दिया, जिसके कारण हिमाचल की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया।

Advertisement

इन खिलाडि़यों ने लिया प्रतियोगिता में भाग

हिमाचल प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल जूनियर ब्वॉयज टीम में रजत, पीयूष, कार्तिक, युग, तेजस ठाकुर, कार्तिक ठाकुर व आदर्श भंडारी शामिल है। इसी प्रकार सब जूनियर टीम में सपनेश, संजय, दक्ष रावत, अभिज्ञ, शाविक, आदित्य व अभिमन्यु चौहान शमिल है। इसी प्रकार हिमाचल सब जूनियर गर्ल्ज टीम में दीपांशी, निवेदिता, रितिका, पल्लवी, प्रीतिका, आस्था व हर्षिता जबकि जूनियर गर्ल्ज टीम में दिव्यांशी चौहान, प्रिया, पलक, जुन्नू, अंजलि और गुंजन शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement