हिमाचली किसान अपनी आवाज उठाने में सक्षम : विक्रमादित्य
शिमला, 29 अगस्त (निस)
शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कांग्रेस किसानों व बागवानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान व बागवान अपनी आवाज उठाने में पूरी तरह सक्षम हैं। आज शिमला में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने पिछले कल सोलन में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ एक व्यक्ति से हुए वाद-विवाद को अनावश्यक बताते हुए कहा कि नेता हो या कोई आम व्यक्ति सभी को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। विक्रमादित्य ने सेब के दामों में निरंतर हो रही गिरवाट पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।
टिकैत का सम्मान, आपत्ति अभद्र भाषा पर
विक्रमादित्य ने कहा कि उन्हें प्रदेश में किसान नेता टिकैत के आने से कोई आपत्ति नहीं है। आपत्ति केवल अभद्र भाषा से है। उन्होंने कहा कि वह राकेश टिकैत का सम्मान करते हैं, वह किसानों की एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं और किसान आंदोलन का वे भी समर्थन करते हैं।