Himachal Weather Update : हिमाचल प्रदेश में वर्षा और बर्फबारी का दौर जारी, 9 जिलों में ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट; शीतलहर बढ़ी
शिमला, 16 मार्च।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और वर्षा का दौरा रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में व्यापक रूप से वर्षा और बर्फबारी हो रही है। राजधानी शिमला सहित राज्य के 9 जिलों में अलग-अलग स्थान पर ओलावृष्टि हुई। इससे तापमान में जोरदार गिरावट आई है और राज्य में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।
ओलावृष्टि से कई स्थानों पर फॉलोवर फसलों को नुकसान ही हुआ है। यह ओलावृष्टि शिमला, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थान पर हुई। राजधानी शिमला में दिन में कई बार ओले बरसे और दिनभर रुक रुक कर वर्षा होती रही। इससे शहर में शीतलहर बढ़ गई है और छुट्टी होने के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान मनाली के कोठी में 27.5 सेंटीमीटर, शिमला के खदराला में 5 सेंटीमीटर, किन्नौर के कल्पा में 4 सेंटीमीटर और सांगला में 3.4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि लाहौल और स्पीति के गोंदला में 15 सेंटीमीटर, कुकुमसेरी में 4.8 सेंटीमीटर और केलांग में 4 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। इस दैरान मनाली में सर्वाधिक 66 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि भुंतर में 46.6, कसोल में 44, सियोबाग में 42, गोहर में 36, कोठी में 34, बग्गी में 32.1, कटौला में 30.3, पंडोह और रोहड़ू में 30-30 तथा बिजाही में 26.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर के घागस में 25.6, सुंदरनगर में 26.2, पूह में 22.8, जुब्बल में 21.4, मंडी में 18.4, जोगिंदरनगर में 18, शिलारो में 17, स्लैपर में 16.5, बलद्वाडा में 16 तथा कुफरी में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
केलांग आज प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सिरमौर जिले का धौलाकुआं दिन में सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 17 से 21 मार्च तक चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में भी बारिश होगी, 18 मार्च को मौसम साफ बना रहेगा। 19 मार्च से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।