मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himachal Weather Update : इन 4 जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

09:56 PM Mar 15, 2025 IST
शिमला, 15 मार्च (भाषा)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। साथ ही, मंगलवार को छोड़कर वीरवार तक राज्य में बारिश की आशंका जताई गई है।

चंडीगढ़ स्थित रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने शनिवार को ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिसमें अगले 24 घंटों में चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार शाम से राज्य के कई हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई है। गोंडला में 8 सेंटीमीटर (सेमी), कुकुमसेरी में 4.2 सेमी और कल्पा में दो सेमी बर्फबारी हुई। 26 फरवरी से हो रही बर्फबारी ने पांगी घाटी के आदिवासियों का जीना मुहाल कर दिया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि सड़कें बंद होने से ग्रामीणों को बीमार लोगों को पालकी में लादकर अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। राज्य में कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि कोटखाई में 16.1 मिलीमीटर (मिमी), रोहड़ू में 15 मिमी, सलौनी में 14.2 मिमी, ठियोग और कुफरी में 12-12 मिमी, कसौली में 11 मिमी, कल्पा में 10.6 मिमी, सियोबाग में 10 मिमी, मनाली में 8 मिमी, भुंतर में 7.6 मिमी, सोलन में 7 मिमी, शिमला में 6.2 मिमी और चंबा में पांच मिमी बारिश हुई।

भुंतर, जोत और पालमपुर में गरज के साथ बारिश हुई, जबकि कुफरी में ओलावृष्टि हुई। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो रात के समय सबसे ठंडा स्थान रहा।

Advertisement
Tags :
AvalancheDainik Tribune newsDelhi weatherHimachal Pardesh Cold WeatherHimachal Weather ForecastHimachal weather updateHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsRain AlertRain in DelhiWeather AlertWeather UpdateWinter Seasonदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज