मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himachal Weather : सोलन में भारी बारिश, भूस्खलन से शिमला-कालका रेल मार्ग बाधित; NH पर यातायात अवरूद्ध

07:00 PM Jun 29, 2025 IST

शिमला, 29 जून (भाषा)
Himachal Weather : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शनिवार रात हुई भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं और पेड़ गिरने के चलते शिमला-कालका रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं रविवार को बाधित हो गईं। इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के चलते यातायात कई घंटों तक अवरूद्ध रहा। वहीं, सोलन के बरोटीवाला औद्योगिक क्षेत्र में एक पुल बह गया।

Advertisement

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि शिमला-चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटी के पास भूस्खलन होने के कारण सड़क के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालांकि, चक्कीमोड़ के पास दोनों ओर से यातायात बहाल कर दिया गया है। जंगेशु मार्ग पर भी मलबा गिरने से वैकल्पिक रास्ता बंद है, जिसे साफ किया जा रहा है। शिमला-कालका यूनेस्को विश्व धरोहर रेल मार्ग पर कोटी क्षेत्र के पास पटरियों पर चट्टानें और पेड़ गिर गए, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। अधिकारी मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। सुबह आने वाली पहली ट्रेन कोटी स्टेशन पर फंसी हुई है।

अन्य ट्रेनें गुम्मान और कालका स्टेशनों पर रोकी गई हैं। सोलन के बड़ोटीवाला औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक यूनियन के पास स्थित हमुड़ा कॉम्प्लेक्स को जोड़ने वाले मार्ग पर एक पुल बह गया है, जिससे मंधाला और बग्गूवाला की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात रूक गया है। बद्दी क्षेत्र की बालद नदी उफान पर है और झड़माजरी के पास रौद्र रूप में बह रही है, जिससे आसपास के इलाकों में नुकसान की आशंका बढ़ गई है। झड़माजरी की शिवालिक नगर कॉलोनी में करीब 20 घरों में चार फुट तक पानी भर गया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी है। यहां हर साल बारिश में जलभराव की समस्या सामने आती है। इस बीच, मंडी की जुनी खड्ड और व्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने और सतर्क रहने की अपील की है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि ब्यास नदी में लगभग 44,000 क्यूसेक पानी बह रहा है। गाद स्तर 4,000 पीपीएम तक पहुंच गया है, जिसके चलते बग्गी सुरंग बंद कर दी गई है। देहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Himachal landslidehimachal newsHimachal WeatherHindi Newsmonsoon newsweather forecastweather updatesमानसून समाचारमौसम अपडेटमौसम भविष्यवाणीहिंदी समाचारहिमाचल भूस्खलनहिमाचल मौसमहिमाचल समाचार