For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Weather Forecast: हिमाचल में 72 सड़कों को किया गया बंद, भारी वर्षा का अलर्ट

03:13 PM Aug 31, 2024 IST
himachal weather forecast  हिमाचल में 72 सड़कों को किया गया बंद  भारी वर्षा का अलर्ट
शिमला में भारी बारिश के दौरान गुजरते लोग। पीटीआई फाइल फोटो

शिमला, 31 अगस्त (भाषा)

Advertisement

Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में वर्षा के बाद 72 सड़कों को बंद कर दिया गया है और स्थानीय मौसम कार्यालय ने दो सितंबर को भी छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य आपात अभियान केंद्र के मुताबिक जिन 72 सड़कों को बंद किया गया है उनमें 35 शिमला में, 15 मंडी में, नौ कुल्लू में तथा एक-एक उना, सिरमौर तथा लाहौल एवं स्पीति जिलों में हैं। उसके अनुसार राज्य में वर्षा के कारण 10 विद्युत एवं 32 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हुई हैं।

Advertisement

केंद्र के मुताबिक 27 जून को मानसून के आगमन से अब तक राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में 150 लोगों की मौत हो गयी है । राज्य को वर्षा के चलते 1265 करोड़ रुपये की नुकसान हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम से रूक-रूक कर वर्षा हो रही है।

सुंदरनगर में 44.8 मिलीमीटर (मिमी), शिलारू में 43.1 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 20.4 मिमी, मनाली में 17 मिमी, शिमला में 15.1 मिमी, स्लेपर में 11.3 मिमी और डलहौजी में 11 मिमी बारिश हुई। स्थानीय मौसम कार्यालय ने दो सितंबर को राज्य में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है।

Advertisement
Advertisement