हिमाचल मौसम ने फिर बदली करवट
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 20 जनवरी
हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार को राज्य के जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ जबकि इन जिलों के निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। इधर राज्य के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और बर्फीली हवाएं चलती रहीं। इससे राज्य में एक बार फिर शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार लाहौल सिटी के हंसा में 15 सेमी ताजा बर्फ दर्ज की गई जबकि किन्नौर के मुरंग और छितकुल में हल्का हिमपात हुआ है। चोटियों पर हल्की बर्फबारी के बाद प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है। खराब मौसम के बीच पर्यटक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सोलंग नाला और अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है और ये लोग बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं। कुफरी और नारकंडा में भी इन दिनों बर्फ में अठखेलियां करने के लिए सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है। हालांकि पर्यटन नगरी व प्रदेश की राजधानी शिमला में अभी भी स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार है। शिमला में मौजूदा सर्दियों में दो बार बर्फबारी हो चुकी है लेकिन अभी तक बर्फ न जमने के कारण लोगों की बर्फबारी की हसरत अधूरी ही है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसका असर प्रदेश के चार जिलों में ही देखने को मिलेगा और चंबा, किन्नौर, कुल्लू व लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी होगी। विभाग ने 22 और 23 जनवारी काे प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नालदेहरा, मनाली, शिमला, कुफरी, नारकंडा, सोलंग नाला और सिस्सु में बर्फ गिराने की संभावना जताई है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं पर बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। खराब मौसम को देखते हुए विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है। इस दौरान लोगों को संभल कर वाहन चलाने की सलाह दी है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की भी आशंका जताई गई है। बर्फबारी के कारण बिजली, पानी, सड़क जैसी जरुरी सेवाओं के प्रभावित होने की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को बेहद जरूरी काम से ही बाहर जाने की सलाह दी है। विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, शिमला और कांगड़ा में कहीं कहीं पर शीत लहर चलने की भी चेतावनी जारी की है। सोमवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों शिमला में न्यूनतम तापमान 8.8 और अधिकतम 15.8 दर्ज किया गया। इसके अलावा सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 9, भुंतर में 4, कल्पा में 0.6, धर्मशाला में 4.5, ऊना में 5.8, मनाली में 6.2 और मंडी में 9.1 डिग्री दर्ज किया गया।