Himachal Weather: हिमस्खलन से रुका चिनाब का बहाव, तीन जिलों में बर्फबारी और वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 3 मार्च
Himachal Weather: शिमला, 3 मार्च। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के जोबरंग गांव के सामने बहने वाली चिनाब नदी का बहाव हिमस्खलन के कारण रुक गया है। जोबरंग के फाड़ी नाले में हिमस्खलन होने से नदी का जल प्रवाह अवरुद्ध हो गया, जिससे इलाके में खतरा बढ़ गया है।
चिनाब का बहाव रुकने के कारण जोबरंग पंचायत के तीन गांवों को जोड़ने वाले चिनाब नदी पर बने पुल के बहने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जिला प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और स्थिति को सामान्य करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
कुल्लू और मंडी जिलों में भी भारी बर्फबारी और बारिश का यलो अलर्ट
इस बीच, मौसम विभाग ने 3 मार्च को चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी और वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, कुल्लू और मंडी जिलों में भी भारी बर्फबारी और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सतर्क रहने की सलाह
प्रदेश सरकार ने इन जिलों के उपायुक्तों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिला प्रशासन ने लोगों को विशेष रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने और हिमस्खलन संभावित स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने की अपील की है।