मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himachal Weather : हिमाचल में आसमानी आफत की चेतावनी, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

10:02 PM Jun 17, 2025 IST
फाइल फोटो।

शिमला, 17 जून (भाषा)
Himachal Weather : स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार के लिए मंडी और शिमला जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया कि मौसम विभाग ने बुधवार से शनिवार तक जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर 12 जिलों में से अधिकतर में गरज चमक के साथ बारिश के लिए एक और 'येलो' अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार शाम से पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई। बिलासपुर जिले का रायपुर मैदान 130 मिलीमीटर बारिश के साथ सबसे अधिक बारिश वाला क्षेत्र रहा।

इसके बाद मेहरे में 90 मिमी, बलद्वाड़ा में 62 मिमी, सुंदरनगर में 58.2 मिमी, ऊना में 57.6 मिमी, ओलिंडा में 55 मिमी और कसौली में 52 मिमी बारिश दर्ज की गई। शिमला में 45.7 मिमी बारिश हुई, इसके बाद ब्राह्मणी में 45.4 मिमी, बिलापपुर में 41.1 मिमी, भुंतर में 40.8 मिमी, नेरी में 37.5 मिमी, सेओबाग में 30.5 मिमी और शिलारू में 30 मिमी बारिश हुई।

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया कि मनाली में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बर्थिन में 27.2 मिमी, हमीरपुर में 23.5 मिमी, सराहन में 25 मिमी, मंडी में 24.5 मिमी, कुफरी में 23 मिमी और जुब्बरहट्टी में 21 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुंदरनगर, बैजनाथ, कांगड़ा, शिमला और इसके आसपास के इलाकों जुब्बड़हट्टी और कुफरी में गरज के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि लाहौल एवं स्पीति में कुकुमसेरी रात में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ऊना दिन में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal Pardesh Weather UpdateHimachal WeatherHimachal Weather ForecastHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsOrange AlertRainRain AlertRain in Himachal PardeshWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज