For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल ने उत्तराखंड को 299 रन पर समेटा

11:01 AM Oct 14, 2024 IST
हिमाचल ने उत्तराखंड को 299 रन पर समेटा
Advertisement

धर्मशाला, 13 अक्तूबर (एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां उत्तराखंड को पहली पारी में 299 रन पर ढेर करने के बाद 364 रन की विशाल बढ़त हासिल की और मेहमान टीम को फॉलोआन के लिए मजबूर किया।
मैच के शुरुआती दो दिन की तरह तीसरा दिन भी मेजबान टीम के नाम रहा। चार बल्लेबाजों के शतक की मदद से हिमाचल ने पहली पारी छह विकेट पर 663 रन बनाकर घोषित की थी। उत्तराखंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 50 रन से की। अवनीश सुधा ने उत्तराखंड के लिए 95 रन बनाए लेकिन शतक से चूक गए। उन्होंने 171 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके मारे। अवनीश की पारी के बावजूद मेहमान टीम 299 रन पर सिमट गई।
उत्तराखंड ने दूसरी पारी में ओवर में सिर्फ एक ओवर खेला और अभी खाता नहीं खोला है। टीम को मैच ड्रॉ कराने के लिए कल पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी।
अवनीश के अलावा वैभव भट्ट (46) और कुणाल चंदेला (56) ने भी उम्दा पारियां खेली। हिमाचल के लिए तेज गेंदबाज दिवेश शर्मा (47 रन पर तीन विकेट) तीन विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अर्पित गुलेरिया (36 रन पर दो विकेट), वैभव अरोड़ा (54 रन पर दो विकेट) और मयंक डागर (65 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए। सिकंदराबाद में गुजरात ने हैदराबाद को 297 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात के पहली पारी के 343 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम पहली पारी में 248 रन पर सिमट गई और 95 रन से पिछड़ गई। हैदराबाद ने हालांकि अंकित रेड्डी (36 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से गुजरात को दूसरी पारी में सिर्फ 201 रन पर समेट दिया। चामा मिलिंद (18 रन पर दो विकेट) और तनय त्यागराजन (59 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement