मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himachal Pradesh Budget : 17 मार्च को पेश होगा हिमाचल प्रदेश का बजट, मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए ये निर्णय

08:37 PM Feb 15, 2025 IST

शिमला, 15 फरवरी (भाषा)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 से 28 मार्च तक आयोजित होने की संभावना है। वहीं वार्षिक बजट 17 मार्च को पेश किया जाएगा। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शनिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल से 10 से 28 मार्च तक बजट सत्र बुलाने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया।

कुल 15 सत्र आयोजित किए जाएंगे और मुख्यमंत्री 17 मार्च को वार्षिक बजट पेश करेंगे। मंत्रिमंडल ने जूनियर इंजीनियर, मार्केट सुपरवाइजर, फायरमैन, क्लर्क (हिमाचल सचिवालय), लाइनमैन और स्टेनो-टाइपिस्ट सहित 7 श्रेणियों में 713 पदों के लिए लंबित परिणामों की घोषणा को भी मंजूरी दी। कथित पेपर लीक का 23 दिसंबर, 2022 को खुलासा होने के बाद एचपीएसएससी (हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनियमितताओं की ओर सतर्कता विभाग के संकेत के के बाद विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम रोक दिए गए थे। मामले में सतर्कता विभाग ने आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद को गिरफ्तार किया था और उनके पास से हल किए गए प्रश्नपत्र और 2.5 लाख रुपये नकदी बरामद की थी।

Advertisement

एक बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए शिशु के मृत जन्म लेने या जन्म के तुरंत बाद उसकी मृत्यु की स्थिति में 60 दिन के विशेष मातृत्व अवकाश को भी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने जनसंख्या, क्षेत्रफल, प्रमुख अपराध, यातायात, अंतर-राज्यीय सीमाओं और पर्यटकों के प्रवाह के मानदंडों के आधार पर सभी 135 मौजूदा थानों को छह श्रेणियों में वर्गीकृत करने का निर्णय लिया। यह भी निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय कार्यालयों को मजबूत करने और लोगों को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए थानों में कर्मचारियों की पोस्टिंग को उनकी श्रेणी के आधार पर संशोधित किया जाएगा।

मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश कर एकत्र करने के संबंध में नीलामी-सह-निविदा प्रक्रिया को भी अपनी मंजूरी दे दी, जिससे 2024-2025 की तुलना में 11.56 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अपेक्षित है। मंत्रिमंडल ने चरणबद्ध तरीके से सभी प्रवेश टोल बैरियरों पर फास्टैग सुविधा लागू करने का भी निर्णय लिया।

Advertisement
Tags :
CM Sukhwinder Singh SukhuDainik Tribune newsHimachal Pradesh AssemblyHindi NewsIndustries Minister Harshvardhan Chauhanlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज