For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Pradesh जस्टिस संधावालिया बने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

04:55 AM Dec 30, 2024 IST
himachal pradesh जस्टिस संधावालिया बने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जीएस संधावालिया के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू। -प्रेट्र
Advertisement

शिमला, 29 दिसंबर (हप्र)
Himachal Pradesh जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Himachal Pradesh शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, महाधिवक्ता अनूप कुमार रतन, और राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस पी.एस. राणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जस्टिस संधावालिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका अनुभव और न्यायिक दृष्टिकोण हिमाचल प्रदेश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement