हिमाचल : 27 को कई स्थानों पर बारिश की संभावना
शिमला, 22 दिसंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में सूखे का चक्र टूटने की एक बार फिर उम्मीद बंधी है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के अनुसार राज्य में 27 दिसंबर को अधिक ऊंचाई वाले व जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी और राज्य के निचले क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना है। विभाग के अनुसार इससे पहले भी 23 व 24 दिसंबर को ऊंची चोटियों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। इस अवधि के दौरान राज्य के कुछ ही स्थानों पर बारिश व हल्की बर्फबारी होने की उम्मीद जताई गई है। सोमवार से शुरू हो रहे अगले सप्ताह से प्रदेश में मौसम के बदलने की संभावना है। इसके बावजूद इस बार व्हाइट क्रिसमस की संभावना नहीं है।
मौसम साफ रहने से रविवार को मैदानोंं से लेकर पहाड़ों तक दिन के समय हल्की धूप खिली रही। हालांकि इस दौरान राज्य के मैदानी इलाकों में लोगों को कड़ाके की शीत लहर का सामना भी करना पड़ा। ठंडी हवाओं के चलने से मैदानों सहित पहाड़ोंं पर शाम के समय ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। आज दिनभर हल्की धूप खिलने और तेज ठंडी हवाओं के चलने के कारण अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान कड़ाके की ठंड का प्रकोप रहा। राज्य के 6 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है। इस दौरान ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान माइनस 11.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा कल्पा, केलांग, डलहौजी, कुकमसेरी, रिकांगपिओ और समदो में भी तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया।