मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाक सीमा से चिट्टा तस्कर को पकड़ लाई हिमाचल पुलिस

07:00 AM Apr 02, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

शिमला, 1 अप्रैल (हप्र)
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पंजाब में पाकिस्तान की सीमा पर स्थित तरनतारन जिले के सिधवां गांव के बूटा सिंह को चिट्टा तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। बूटा सिंह को शिमला जिला की जुब्बल थाना पुलिस ने चिट्टे के एक मामले में गिरफ्तार किया है।
यह दूसरा मौका है जब हिमाचल में चिट्टा की सप्लाई को लेकर पाक कनेक्शन सामने आया है। इससे पहले शाही महात्मा गैंग उर्फ रत्नाड़ी के शशि नेगी गिरोह के मुदसर अहमद की गिरफ्तारी के वक्त भी चिट्टा की सप्लाई में पाकिस्तानी कनेक्शन का संदेह जताया गया था। मुदसर को पुलिस ने कोटखाई में करीब 18 लाख की कीमत के 468 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार शशि नेगी ने जम्मू-कश्मीर में पाक सीमा पर अपने कनेक्शन बनाए हुए थे। जुब्बल पुलिस ने बीते रोज चिट्टा तस्कर कपिल राज्टा गिरोह के एक सदस्य बूटा सिंह को गिरफ्तार किया। जुब्बल के थाना प्रभारी चेतन चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। अभी तक इस मामले में सरगना समेत छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस इससे पहले रोहड़ू में चिट्टा का कारोबार कर रहे कपिल व पंजाब के फिरोजपुर के तीन युवकों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि बीते जनवरी माह में नशीले पदार्थों की तस्करी व राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन मे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चौकसी और बढ़ाने की बात कही थी।

Advertisement

Advertisement