हिमाचल पुलिस ने ड्रग माफिया सरगना विजय सोनी को दबोचा
शिमला, 3 जून (हप्र)
ड्रग माफिया के जिस सरगना को हरियाणा और पंजाब की पुलिस दबोच नहीं पाई उसे हिमाचल पुलिस ने धर दबोचा है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में नशे का सामान सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना विजय सोनी को हिमाचल की सोलन पुलिस ने खरड़ पंजाब में गिरफ्तार किया है। हिमाचल पुलिस के हाथ आए इस आरोपी के खिलाफ तीन राज्यों में एनडीपीएस के 18 मामले दर्ज हैं। सोलन पुलिस के हाथ आने के बाद आरोपी से पुछताछ कर कड़ियां शिमला जिला के ठियोग में पकड़े गए आरोपियों से जुड़ी और फिर उक्त आरोपी को शिमला पुलिस कस्टडी ट्रांसफर करके शिमला लाई है। ठियोग में पंजीकृत मामले में ड्रग तस्करी में संलिप्तता के आधार पर इसे शिमला लाया गया है।
शिमला पुलिस के अनुसार गिरफ्तार माफिया नशा तस्करी का एक बहुत बड़ा सरगना है जो काफी समय से पंजाब और हरियाणा में नशे का नेटवर्क चला रहा था तथा हिमाचल प्रदेश के युवाओं को भी नशे का सामान सप्लाई कर रहा था। जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि यह काफी समय से इस धंधे में संलिप्त था तथा हिमाचल के अधिकांश जिलों में युवाओं को नशे के सामान की जो सप्लाई पंजाब मोहाली आदि से हो रही थी, वो ज्यादातर इसी शातिर द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि इस आरोपी का नेटवर्क वर्ष 2021 से हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हुआ था तथा अभी तक करीब 200 से अधिक हिमाचली युवक नशे के सामान की खरीद के लिए इस आरोपी के संपर्क में आ चुके थे। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि इस शातिर ने नशे के कारोबार की कमाई से अपने नाम काफी संपति अर्जित की है, जिस पर उक्त मामले में गिरफ्तार आरोपियों की वितीय अन्वेषण अमल में लाई गई जो वितीय अन्वेषण के दौरान उक्त विजय सोनी, राहुल दीवान व वार्तिक चौहान के नाम लग्जरी गाडिय़ां हैं, जिनकी कीमत 1.10 करोड़ पाई गई। जिसे जब्त करके अंतिम रिपोर्ट कंपीटेेंट ऑथिरिटी दिल्ली को भेजी गई थी जिसमें कंपीटेेंट अथॉरिटी द्वारा उक्त गाडिय़ों के बार में आदेश पारित कर दिए है।