For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News : बारिश से प्रभावित क्षेत्रों को दो-दो करोड़ रुपये देगी हिमाचल सरकार

10:22 AM Jul 13, 2025 IST
himachal news   बारिश से प्रभावित क्षेत्रों को दो दो करोड़ रुपये देगी हिमाचल सरकार
Advertisement

शिमला, 13 जुलाई (एजेंसी)
Himachal News : हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बारिश के कारण गंभीर रूप से प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो करोड़ रुपये और सभी विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों व अन्य बुनियादी ढांचों की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने  यह घोषणा एक वीडियो के माध्यम से की, जिसे शनिवार को उनके ‘फेसबुक' पेज पर भी साझा किया गया।

Advertisement

Himachal News : हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा है। मंडी में बारिश के कारण आई आपदाओं ने बुनियादी ढांचे और मानव जीवन दोनों को भारी नुकसान पहुंचाया है। राज्य में 20 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 11 जुलाई के बीच में अब तक 751 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Himachal News : इस अवधि में प्रदेश में बादल फटने की 31 घटनाएं, बाढ़ की 22 और भूस्खलन की 17 घटनाएं हुईं। भारी बारिश के कारण अब तक 90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 56 की मौत सीधे तौर पर बारिश संबंधी घटनाओं में हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement