For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News: बिलासपुर में छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में कॉलेज प्राचार्य गिरफ्तार

11:28 AM May 23, 2025 IST
himachal news  बिलासपुर में छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में कॉलेज प्राचार्य गिरफ्तार
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

बिलासपुर, 23 मई (भाषा)

Advertisement

Himachal News:  हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में ‘बंदला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज' के निदेशक सह प्राचार्य को, छात्राओं की ओर से यौन उत्पीड़न की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

छात्रों ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। इस वीडियो में कथित तौर पर आरोपी अस्पताल में भर्ती छात्रा को कंबल के अंदर अनुचित तरीके से छूने की कोशिश करते हुए दिखाया गया था।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना मार्च 2024 की है। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई जिसने अपनी रिपोर्ट तकनीकी शिक्षा विभाग को सौंप दी है। जांच पैनल की अध्यक्ष विभा शर्मा ने कहा, ‘‘ समिति ने सभी पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है जिसे संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।''

तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक अक्षय सूद ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज की एक पूर्व छात्रा द्वारा अप्रैल में ई-समाधान पोर्टल पर उसी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत भी इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब वह कॉलेज में पढ़ती थी तब ‘बंदला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज' के वर्तमान निदेशक उस समय वहां वरिष्ठ संकाय के पद पर थे और उन्होंने छात्राओं के साथ ‘अनुचित' व्यवहार किया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement