For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News : सिरमौर में युवती अपहरण मामले में बवाल, पुलिस को करना पड़ा हल्का लाठीचार्च

09:40 PM Jun 13, 2025 IST
himachal news   सिरमौर में युवती अपहरण मामले में बवाल  पुलिस को करना पड़ा हल्का लाठीचार्च
Advertisement

नाहन, 13 जून (निस) :
Himachal News : जिला सिरमौर के माजरा क्षेत्र की एक युवती के अपहरण के मामले में शुक्रवार शाम उस वक्त कीरतपुर गांव में तनाव बढ़ गया, जब हिंदूवादी संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों की भीड़ प्रदर्शन के बाद कथित आरोपी युवक के घर की तरफ कूच कर रही थी। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई और एक दूसरे पर पथराव कर दिया।

Advertisement

पथराव के बीच 3 पुलिस कर्मियों सहित एक दर्जन लोगों के घायल हो गए। इस दौरान पुलिस को स्थिति को काबू करने और सुरक्षा की दृष्टि से हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। दिनभर चले इस हंगामे और बढ़ते तनाव को देखते हुए नाहन से एसपी सिरमौर एनएस नेगी मौके पर पहुंचे। ये मामला लव जिहाद का माना जा रहा है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिससे निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। रात्रि गश्त भी रहेगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखें।

Advertisement

बता दें कि, दिन के समय हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों, युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर माजरा चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया था। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को नाराज हिंदूवादी संगठनों ने शाम तक युवती का पता न चलने की स्थिति में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद शाम को एक बार फिर हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कई दिनों बाद भी युवती का पता न चलने को लेकर कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए। कीरतपुर गांव के विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक युवक पर युवती के अपहरण के आरोप लगे हैं। इस मामले में युवती के परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस कथित आरोपी युवक की तलाश कर रही है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी युवती का कोई सुराग ने लग पाने के कारण परिजनों, ग्रामीण और हिंदूवादी संगठनों के बीच रोष बढ़ता जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement