Himachal News : निरमंड की ऐतिहासिक ‘बूढ़ी दिवाली’ में धूम मचाएंगे अंकुश भारद्वाज
रामपुर बुशहर, 1 दिसंबर (हप्र)
निरमंड के चार दिवसीय ऐतिहासिक जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेले में इंडियन आइडल फेम अंकुश भारद्वाज धूम मचाएंगे। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि 1 से 4 दिसंबर तक चलने वाले इस प्राचीन एवं एतिहासिक मेले में भूतेश्वर महादेव (देवता ढरोपू) के सानिध्य में कोट देवता और देवता शाना ऋषि के अलावा इस वर्ष पुजारली की देवी माता सरमासनी भी मेले में शिरकत करेंगी।
दो से चार दिसंबर तक तीन रात्रि सांस्कृतिक संध्याओं में नामी व स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से लोगों को रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा। इसी दौरान पांच दिसंबर को रेडक्रॉस के तत्वावधान में मेला मैदान में एक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा तथा एक फ्री मेडिकल शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले भर के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों का निःशुल्क उपचार करेंगे। चार दिसंबर को महिला मंडलों और पांच दिसंबर को स्थानीय स्कूली बच्चों फोक डांस प्रत्तियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल करने वाली प्रतिभागी टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा,इसके अलावा दो और तीन दिसंबर को महिला मंडलों की रस्साकशी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।