For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News : सोलन में सड़क किनारे मिलीं जानवर की हड्डियां, पुलिस ने शुरू की जांच

08:45 PM Mar 27, 2025 IST
himachal news   सोलन में सड़क किनारे मिलीं जानवर की हड्डियां  पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisement

यशपाल कपूर/निस, सोलन
Himachal News : सोलन के राजगढ़ रोड पर स्थित पलक साड़ी के पास वीरवार सुबह एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। यहां सड़क किनारे किसी जानवर की हड्डियां और मांस के टुकड़े मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि थाना को दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मौके पर शहर चौकी के पुलिसकर्मी मौजूद थे और सड़क पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। कुछ शरारती तत्व भीड़ को उकसाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मौके का गहन निरीक्षण शुरू किया। पलक साड़ी के सामने गंदे पानी की नाली के पास 6 हड्डियां बरामद की गईं, जिनमें मांस के अवशेष चिपके हुए थे। इसके अलावा, उसी स्थान से सामने टेलीफोन खंभे के पास सड़क पर 8 अन्य हड्डियां मिलीं।

वहीं, 10-15 मीटर की दूरी पर बघाट बैंक के बाहर सड़क किनारे 3 और हड्डियां बरामद हुईं। पुलिस ने सभी हड्डियों को अलग-अलग प्लास्टिक लिफाफों में पैक किया और फिर इन्हें अलग-अलग प्लास्टिक डिब्बों में बंद कर नियमानुसार कब्जे में लिया। जिस स्थान पर हड्डियां मिलीं उसके पास ही "जायका बिरयानी" नाम का एक ढाबा स्थित है। ढाबे की तलाशी ली गई, लेकिन वहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। हालांकि, जिला खाद्य सुरक्षा एवं मानक टीम (DFSC) ने ढाबे से सैंपल लिए हैं, जिनकी जांच की जाएगी।

Advertisement

बरामद हड्डियों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (SFSL), जुन्गा भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन छानबीन में जुटी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये हड्डियां कहां से आईं और इसके पीछे का कारण क्या है।

Advertisement
Tags :
Advertisement