मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himachal News : आईजीएमसी के करीब 140 आउटसोर्स कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिली सैलरी, सोमवार से हड़ताल की तैयारी

08:07 AM Dec 14, 2024 IST

ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 13 दिसंबर
राज्य के हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों को बीते 2 महीने से अधिक समय से वेतन नहीं मिला है। इनमें प्रदेश सरकार के प्रीमियर स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला के कर्मचारी भी शामिल हैं। ऐसे में इस संस्थान के इन 140 कर्मचारियों ने आगामी सोमवार से हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होना लगभग तय है। आईजीएमसी सफाई कर्मचारी यूनियन की उपाध्यक्ष निशा ने बताया कि उन्हें बीते करीब ढाई माह से सैलरी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी के करीब 140 लोग बीते 2 माह से वेतन से वंचित है। इसको लेकर शुक्रवार को उन्हें वार्ता के लिए बुलाया था लेकिन एमएस उनके सामने उनसे बिना बात किए चले गए।
निशा ने कहा कि इसमें सफाई कर्मचारी, वार्ड अटेंडेंट और डाटा ऑपरेटर शामिल है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी प्रबंधन यदि जल्द कोई फैसला नहीं करता है तो आगामी रविवार को यूनियन की बैठक बुलाई है जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि सोमवार को सेवाएं देनी है या बंद करनी है। निशा ने कहा कि वेतन से वंचित यह वह कर्मचारी हैं जिन्होंने उस कोविड काल के दौर में अपनी सेवाएं दी हैं। लेकिन आज उन्हें सैलरी से भी वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो माह से सैलरी न मिलने पर जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है।

Advertisement

Advertisement