Himachal News : हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, बेटी के इलाज के लिए आया था अस्पताल
07:20 PM May 27, 2025 IST
हमीरपुर, 27 मई (कपिल बस्सी)
Advertisement
जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। व्यक्ति की पहचान राजकुमार पुत्र जय किशन गांव चठयार डाकघर बलडूहक के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि वह अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए पत्नी के साथ मेडिकल कॉलेज आया था। काफी समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। घटना के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन और मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल राजकुमार को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Advertisement
डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति अब स्थिर है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है। राजकुमार की मानसिक स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मनोवैज्ञानिक परामर्श देने की भी व्यवस्था की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Advertisement