Himachal News : रैगिंग के आरोप में नाहन मेडिकल कॉलेज के 7 छात्र निलंबित
07:55 AM Dec 05, 2024 IST
Advertisement
सोलन, 4 दिसंबर (निस)
डा. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज, नाहन के प्रिंसिपल डॉ. राजीव तुली ने बताया कि एंटी रैगिंग जांच समिति को एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई जिस पर संज्ञान लेते हुए संस्थागत जांच समिति ने पाया कि 2023 बैच के एमबीबीएस के 7 छात्र 26 नवंबर, 2024 को अपने जूनियर्स की रैगिंग में शामिल थे।
इन सभी छात्रों को तीन महीने के लिए मेडिकल कॉलेज से निलंबन तथा सभी को एक वर्ष की अवधि के लिए क्षेत्रीय, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी सांस्कृतिक खेल गतिविधियों में संस्थान का प्रतिनिधित्व करने से वंचित कर दिया गया है। इसके अलावा प्रति छात्र 75 हजार रुपए का जुर्माना भी जमा करवाना होगा।
Advertisement
Advertisement