Himachal News विक्रमादित्य सिंह ने पूरा किया पिता का सपना, जलोड़ी जोत टनल को मिली मंजूरी
रामपुर बुशहर, 1 जनवरी
Himachal News हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह का सपना पूरा किया। जलोड़ी जोत टनल के निर्माण को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मंजूरी मिल गई है, जो इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्णायक कदम साबित हुआ है। इस टनल से 4 किमी लंबी सुरंग बनेगी, जिससे सर्दियों में जलोड़ी दर्रा बंद होने पर बाह्य सिराज क्षेत्र के 71 गांवों का जिला मुख्यालय कुल्लू से संपर्क बना रहेगा।
Himachal News यह टनल सैंज-आनी-ओट नेशनल हाईवे-305 पर बनेगी, जिससे खनाग से घियागी तक की दूरी 8 किमी कम हो जाएगी। जलोड़ी दर्रे में बर्फबारी के कारण कई महीने यह क्षेत्र कुल्लू से कट जाता था, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती थी। विक्रमादित्य सिंह के निरंतर प्रयासों से यह समस्या अब हल होने जा रही है।
फाइनल डीपीआर के बाद शुरू होगा काम
केंद्रीय मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई अलाइनमेंट रिपोर्ट के अनुसार, टनल का निर्माण खनाग से सोझा कैंची तक होगा, जिसमें आनी और बंजार से अतिरिक्त एप्रोच सड़कें बनाई जाएंगी। इसके बाद फाइनल डीपीआर और भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा। इस टनल के निर्माण से बाह्य सिराज क्षेत्र के लोग आभार व्यक्त कर रहे हैं।