Himachal Lok Sabha election voting: हिमाचल में तस्वीरों में देखें मतदाताओं का उत्साह
ज्ञान ठाकुर, शिमला, 01 जून
Himachal Lok Sabha election voting: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटों के लिए एक बजे तक लगभग 48.63 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन विभाग से इस संबंध में आंकड़े जारी किए हैं।
विभाग के अनुसार विधानसभा की 6 सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुए जो शाम 5 बजे तक चलेगा। राज्य के मैदानी इलाकों में सुबह सुबह लोगों में मतदान को लेकर जोश दिखाई दिया, जबकि मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मतदाता देर से मतदान के लिए निकले।
हिमाचल में 6 विधानसभा क्षेत्रों लाहौल स्पीति, धर्मशाला, सुजानपुर, गगरेट, बड़सर और कुटलैहड़ के लिए उप चुनाव हो रहा है। जबकि लोकसभा की सभी 4 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं।
राज्य में 5711969 लाख मतदाता आज लोकसभा व विधानसभा के लिए 6 उपचुनाव में 62 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे।