मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himachal Lok Sabha election voting: हिमाचल में तस्वीरों में देखें मतदाताओं का उत्साह

01:55 PM Jun 01, 2024 IST

ज्ञान ठाकुर, शिमला, 01 जून

Advertisement

Himachal Lok Sabha election voting: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटों के लिए एक  बजे तक लगभग 48.63 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन विभाग से इस संबंध में आंकड़े जारी किए हैं।

मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत मत देने पहुंची।

विभाग के अनुसार विधानसभा की 6 सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सिराज विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरगाह स्थित औहन में बूथ नंबर 44 पर सपरिवार मतदान करने के बाद हाथ पर लगा स्वाही का निशान दिखाते हुए।

मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुए जो शाम 5 बजे तक चलेगा। राज्य के मैदानी इलाकों में सुबह सुबह लोगों में मतदान को लेकर जोश दिखाई दिया, जबकि मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मतदाता देर से मतदान के लिए निकले।

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के ज़िला हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के समीरपुर गाँव में बूथ नंबर 7 AC-36 में परिवार सहित मतदान किया।

हिमाचल में 6 विधानसभा क्षेत्रों लाहौल स्पीति, धर्मशाला, सुजानपुर, गगरेट, बड़सर और कुटलैहड़ के लिए उप चुनाव हो रहा है। जबकि लोकसभा की सभी 4 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य में 5711969 लाख मतदाता आज लोकसभा व विधानसभा के लिए 6 उपचुनाव में 62 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे।

शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप मतदान के बाद।
शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के परिजनों ने मतदान किया।
Advertisement
Tags :
Himachal Lok Sabha Election PhotoHimachal Lok Sabha Election Votinghimachal newsHimachal PhotoHimachal Vote PercentageHindi NewsKangana RanotMandi Lok Sabha ConstituencyNational Newsकंगना रनोतमंडी लोकसभा क्षेत्रराष्ट्रीय समाचारहिंदी समाचारहिमाचल फोटोहिमाचल मत प्रतिशतहिमाचल लोकसभा चुनाव फोटोहिमाचल लोकसभा चुनाव मतदानहिमाचल समाचार