हिमाचल कल्याण सभा का सम्मेलन सम्पन्न
पिंजौर, 19 सितंबर (निस)
हिमाचल कल्याण सभा का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सभा सचिव प्रेम देवी ने बताया कि प्रधान चमन लाल ने सभा को संबोधित किया। चेयरमैन डाॅ. आरएस राणा ने कहा कि सभा की नई कार्यकारणी अच्छा काम कर रही है।
महासचिव सीएस राणा ने 6 महीनों में किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया, कोषाध्यक्ष दीप सिंह ठाकुर ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सीनियर वाइस चेयरमैन डाॅ. पीएन शर्मा ने अपने कुछ सुझाव दिए। पूर्व प्रधान व वाइस चेयरमैन नरेश धीमान, पूर्व प्रधान रविन्द्र पटियाल ने भी अपने-अपने एजेंडे रखे।
प्रधान चमन लाल ने प्रस्ताव पेश करते हुए बच्चों के खेल-कूद को प्रोत्साहन के लिए वॉलीबाल टूर्नामेंट, बच्चों का मुफ्त आई कैंप, जरूरतमन्द के लिए व्हील चेयर देने के काम बताए। नरेश धीमान ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाने बारे सुझाव दिया।
सम्मेलन में सभा चेयरमैन डाॅ. आर एस राणा, डाॅ. पीएन शगां, जगबीर ठाकुर, नरेश धीगान, रविन्द्र पटियाल, प्रधान चमन लाल, विजय ठाकुर आदि शामिल हुए।