For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Highcourt अंतिम तिथि के बाद भी आरक्षित उम्मीदवार जमा करवा सकते हैं पात्रता प्रमाण पत्र : हाईकोर्ट

05:39 AM Dec 14, 2024 IST
himachal highcourt अंतिम तिथि के बाद भी आरक्षित उम्मीदवार जमा करवा सकते हैं पात्रता प्रमाण पत्र   हाईकोर्ट
फाइल फोटो
Advertisement

शिमला, 13 दिसंबर(हप्र)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण व्यवस्था देते हुए स्पष्ट किया है कि आरक्षित उम्मीदवार की पात्रता को प्रदर्शित करने से जुड़े प्रमाण पत्र, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद भी उचित समय के भीतर प्रस्तुत किए जा सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पर अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता रखने के प्रमाण के विपरीत, आरक्षण के लिए उम्मीदवार की पात्रता को प्रदर्शित करने वाले बीपीएल, एससी, एसटी इत्यादि प्रमाण पत्र, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद उचित समय के भीतर प्रस्तुत किए जा सकते हैं। जस्टिस मोहन गोयल ने बीपीएल प्रमाणपत्र आवेदन की अंतिम तिथि तक जमा न करने पर पात्रता रद्द करने से जुड़े मामले का निपटारा करते हुए यह कानूनी स्थिति स्पष्ट की। कोर्ट ने कहा कि आवेदन पत्र के साथ ऐसे दस्तावेज प्रस्तुत न करना घातक नहीं है। कोर्ट ने कहा कि एक बीपीएल उम्मीदवार, बीपीएल श्रेणी से संबंधित अपनी पहचान सिर्फ इसलिए नहीं खो देता कि वह अपने नियंत्रण से परे कारणों से आवेदन पत्र के साथ बीपीएल प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement