हिमाचल हाईकोर्ट ने बदले 47 न्यायिक अधिकारी
शिमला, 2 अप्रैल (हप्र)
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 47 न्यायिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। अधिसूचना के अनुसार हरमेश कुमार, सीनियर सिविल जज कम सीजेएम कुल्लू का तबादला कर उन्हें सीनियर सिविल जज कम सीजेएम चंबा लगाया गया है। धुरु ठाकुर को सीजेएम बिलासपुर, विवेक शर्मा (द्वितीय) शिमला, सिद्धार्थ सरपाल मंडी, सुभाष चंद्र भसीन कुल्लू, कपिल शर्मा ऊना, नितिन मित्तल कांगड़ा, नेहा दहिया नाहन, कनिका चावला किन्नौर, सूर्य प्रकाश हमीरपुर, संदीप सिंह सिहाग को जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण चंबा के पद पर स्थानांतरित किया गया है। दिव्य ज्योति पटियाल को एसीजेएमए नादौन, निखिल अग्रवाल को सरकाघाट, अक्षी शर्मा ठियोग, असलम बेग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर, नेहा शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला, मोनिका सोम्बल उप निदेशक न्यायिक अकादमी शिमला लगाया गया है।