मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल अगस्त में 44 फीसदी कम बारिश

12:55 PM Sep 01, 2021 IST

शिमला, 31 अगस्त (निस)

Advertisement

मॉनसून ने भले ही हिमाचल में अगस्त महीने में खूब तबाही मचाई और दर्जनों जानें बरसात से संबंधित घटनाओं की भेंट चढ़ गई, इसके बावजूद अगस्त महीने में प्रदेश में सामान्य से 44 फीसदी कम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त महीने में हिमाचल में सामान्य तौर पर 262 मिलीमीटर वर्षा होती है लेकिन इस बार इस अवधि में केवल 147 मिलीमीटर वर्षा ही दर्ज की गई जो सामान्य से 44 प्रतिशत कम है। हिमाचल में अगस्त महीने में वर्ष 2019 में सर्वाधिक 324 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी जो सामान्य से 24 फीसदी अधिक थी। अगस्त में केवल मंडी में ही सामान्य वर्षा दर्ज हुई जबकि चंबा, लाहौल स्पिति और सिरमौर जमें सामान्य से सबसे कम वर्षा हुई।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अगस्तफीसदीबारिशहिमाचल