मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल सरकार के कर्मियों को आज मिलेगा वेतन

06:52 AM Oct 28, 2024 IST

शिमला, 27 अक्तूबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में चार लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों के बैंक खातों में सोमवार को वेतन के साथ चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की एक किस्त जमा की जाएगी। राज्य सरकार ने गंभीर वित्तीय स्थिति के बावजूद 1 जनवरी, 2023 से देय महंगाई भत्ता देने का निर्णय किया है। इस भत्ते का एरियर देने पर बाद में फैसला लिया जाएगा। इस कारण, कर्मचारियों और पेंशनरों को केवल मौजूदा तारीख से ही महंगाई भत्ता मिलेगा। इस फैसले से लगभग 2.5 लाख कर्मचारी और 1.7 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे।
वेतन के साथ महंगाई भत्ते की इस किस्त के चलते कर्मचारियों और अधिकारियों के मासिक वेतन में 1500 से 8000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। इस बीच, प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सेवा महासंघ ने वेतन के साथ लंबित महंगाई भत्ते की एक किश्त मिलने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि उन्होंने यह मांग सरकार के सामने जोरदार तरीके से रखी थी, जिसका परिणाम यह है कि कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली के तोहफे के रूप में तय तिथि से पहले वेतन और महंगाई भत्ते की एक किस्त मिल रही है।
गौरतलब है कि प्रदेश में चार लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनर पिछले एक साल से महंगाई भत्ते की किस्त मिलने का इंतजार कर रहे थे। इस देरी के कारण कर्मचारियों और पेंशनरों में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ गई थी, जिसके चलते उन्होंने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। बोर्डों और निगमों में कार्यरत 50,000 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों को भी
सोमवार को वेतन और पेंशन के साथ महंगाई भत्ते की किस्त का लाभ मिलेगा।

Advertisement

Advertisement