For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल सरकार ने बदले 6 आईएफएस, 6 एचएएस अधिकारी

05:17 AM Nov 21, 2024 IST
हिमाचल सरकार ने बदले 6 आईएफएस  6 एचएएस अधिकारी
Advertisement

शिमला, 20 नवंबर(हप्र)
हिमाचल प्रदेश सरकार ने छह आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादला आदेशों के अनुसार बासू कौशल को मुख्य अरण्यपाल सोलन से तबदील कर इसी पद पर धर्मशाला में लगाया गया है। इसके अलावा कृष्ण कुमार को निदेशक साउथ एचपीएसईडीसीएल शिमला से डीसीएफ कैंपा पीसीसीएफ लगाया गया है। मृत्युंजय माधव को डीसीएफ पॉलिसी एंड लॉ पीसीसीएफ शिमला से मुख्य अरण्यपाल बिलासपुर, रमन शर्मा को डीसीएफ कैंपा पीसीसीएफ से निदेशक साउथ एचपीएसईडीसीएल शिमला, पोस्टिंग का इंतजार कर रहे राकेश कुमार को डीसीएफ पॉलिसी एंड लॉ पीसीसीएफ और सौरभ को डीपीओ बिलासपुर लगाया गया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 6 एचएएस अधिकारियों को तबदील किया है, जबकि एक अन्य को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अतिरिक्त निदेशक एस.सी., ओ.बी.सी., माइनोरिटी एवं स्पेशली एबलड जितेंद्र सांजटा को सचिव प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के पद पर तैनाती दी गई है। तहसीलदार जयपाल एचएएस के पद पर पदोन्नत किये गए हैं। पदोन्नति के बाद उनको एसडीएम शिलाई के पद पर तैनाती दी गई है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से एचएएस अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा को भारमुक्त करेंगे। तबदील किए गए अन्य एचएएस अधिकारियों में एडीएम पूह विनय मोदी को अतिरिक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर, अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा अनुपम कुमार को अतिरिक्त निदेशक डा. राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, सरकार के संयुक्त सचिव विजय कुमार को अतिरिक्त आयुक्त मंडी, बिना दायित्व के चल रहे हर्ष अमरेंद्र सिंह को संयुक्त निदेशक एससी, ओबीसी, माइनोरिटी एंड स्पेशली एबलड तथा नीरजा शर्मा को एसी टू डीसी सोलन लगाया गया है। सरकार ने एसडीएम रिकांगपिओ डाॅ. शशांक गुप्ता को एडीएम पूह का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement