Himachal Ex-Minister Threat हिमाचल के पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को रंगदारी और जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
ऊना, 14 अप्रैल (एजेंसी)
Himachal Ex-Minister Threat हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर को फोन पर 20 से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और ऐसा न देने पर अपहरण तथा जान से मारने की धमकी दी गई। इस गंभीर मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, कंवर को यह कॉल एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से आया था, जिसने खुद को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी 'धर्मेंद्र' बताया, लेकिन ‘ट्रू कॉलर’ ऐप पर उसका नाम ‘इरफान खान’ दिखाई दे रहा था। इस विरोधाभास को लेकर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण और कॉल डिटेल्स के माध्यम से मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा है।
पूर्व मंत्री कंवर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "यह सिर्फ मेरे खिलाफ नहीं, बल्कि लोकतंत्र और सार्वजनिक जीवन में कार्यरत हर व्यक्ति के खिलाफ एक कायरतापूर्ण हमला है।" फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान और उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। इस मामले ने जिले में राजनीतिक और सुरक्षा हलकों में चिंता बढ़ा दी है।