For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज से काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे हिमाचल के डॉक्टर

07:11 AM Jan 18, 2024 IST
आज से काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे हिमाचल के डॉक्टर
Advertisement

मंडी, 17 जनवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश के सरकारी डॉक्टर 18 जनवरी से काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी देंगे क्योंकि जून महीने में जो उनकी मांगें मुख्यमंत्री ने मान ली थी वह सात महीने बीत जाने पर भी धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ मंडी की बैठक जिला मंडी प्रधान डॉ अमित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी ब्लॉक के कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में इस बात पर कड़ा रोष जताया गया कि मुख्यमंत्री ने 3 जून को हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ की संयुक्त संघर्ष समिति को आश्वासन दिया था कि भविष्य में चिकित्सकों की नियुक्ति के समय एनपीए को पुनः संलग्न कर दिया जाएगा लेकिन धरातल पर विषेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति में इसे नहीं जोड़ा गया है। आज की तारीख में हिमाचल में अनुबंध पर नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों को 33660 रुपए वेतन के रुप में देय जोकि पूरे भारतवर्ष में सबसे कम है।
संघ ने हैरानी जताई कि मुख्यमंत्री ने माना था कि एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईएएस अधिकारी की बजाय यह जिम्मा विभागीय अधिकारी को दिया जाएगा व मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधीक्षक की शक्तियां जो वापस ली गई हैं को भी पहले की तरह बहाल किया जाएगा मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। स्वास्थ्य विभाग में लगभग डेट वर्षों से खंड चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सा अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर पदोन्नति नहीं हुई। मांग है कि उन्हें केंद्रीय सरकार की तर्ज पर डायनेमिक करियर प्रोग्रेशन स्कीम के तहत लाभ प्रदान किए जाएं। हिमाचल प्रदेश में चिकित्सक दुर्गम क्षेत्रों में भी दिन-रात अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और उन्हें व केंद्रीय सरकार या बिहार जैसे अन्य राज्यों की अपेक्षा में बहुत ही कम वेतन दिया जा रहा है और उनके बाद एनपीए को पेंशन की गणना से हटाना भी एक दुर्भाग्यपूर्ण है। संघ का आग्रह है कि जो पहले से चिकित्सकों को मिलता आ रहा है उसे यथावत पुनः प्रदान किया जाए। मुख्यमंत्री के वचनों का धरातल पर क्रियान्वित न होने के चलते चल हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ 18 जनवरी से काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रकट करेगा और आगे की रणनीति अग्रिम बैठकों के अनुसार तय की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement