कबड्डी में हिमाचल ने झारखंड को दी पटखनी
भिवानी, 9 दिसंबर (हप्र)
सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भीम स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल कबड्डी प्रतियोगिता के लड़के वर्ग में तीसरे दिन कबड्डी मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम ने झारखंड की टीम को 62 रनों से हराया। हिमाचल व झारखंड का स्कोर 77-15 का रहा। दूसरी तरफ लड़कियों के कबड्डी मैच में पंजाब व छत्तीसगढ की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीम ने 38-31 अंकों का स्कोर बनाया।
सोमवार को भीम स्टेडियम में प्रतियोगिता के तीसरे दिन एसजीएफआई की फील्ड ऑफिसर सुशीला देवी, वीना सिंह, डीईओ नरेश मेहता, डीईईओ संतोष नागर, प्राइवेट स्कूल वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामौतार शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर मैचों की शुरुआत करवाई।
इस मौके पर बीईओ एवं प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी शिव कुमार तंवर, डीईईओ संतोष नागर, को-नोडल अधिकारी सत्यवान कोच, बीईओ सुरेंद्र कुमार, विजय प्रभा, कन्वीनर युद्धबीर सिंह, प्राचार्य पवन शास्त्री, रीमा परमार, सीमा सरदाना, अनिता न, प्राचार्या संतोष भाकर, प्रवेश गोत्तम, अशोक डांडा, श्याम सुंदर सांगवान, विनोद सोनी,भारत यादव आदि उपस्थित रहे।
किस टीम ने किसको हराया : लड़कों के मैच में पंजाब ने विद्या भारती को 47-44, सीबीएसईडब्ल्यूएसओ ने राजस्थान को 38-30, महाराष्ट्र ने दिल्ली को 34-27: डीएवी ने आंध्र प्रदेश को 27-26, एनवीएस ने सीआईएसई को 52-20, मध्यप्रदेश ने बिहार को 38-21, उत्तरप्रदेश ने असम को 42-22, पश्चिमी बंगाल ने पुडुचेरी को 41-20 अंकों के अंतर से हराया।
इसी तरह लड़कियों के मैच में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 54-36, पश्चिमी बंगाल ने केरला को 38-31, झारखंड ने चंडीगढ़ को 38-17, तमिलनाडु ने सीबीएसईडब्ल्यूएसओ 33-26, उत्तर प्रदेश ने गुजरात को 43-26, दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 28-22, बिहार ने आंध्रप्रदेश को 42-27 अंकों के अंतर से हराया।