Himachal Crime : शिमला में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, रिश्तेदार गिरफ्तार
शिमला, 7 दिसंबर (भाषा)
Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सात साल की बच्ची से कथित तौर पर उसी के रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शिमला में अपने मायके गई हुई थी। उन्होंने बताया कि बेटी एक कमरे में सो रही थी, तभी शादीशदा आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने तहरीर के हवाले से बताया कि लड़की की चीखें सुनकर उसकी मां और अन्य रिश्तेदार कमरे में पहुंचे, जिन्हें देख आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में लड़की ने अपनी मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद मां ने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने बताया कि बीएनएस की धारा 64(2) और 65(2) (बलात्कार), 351(2) (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 6 (गंभीर यौन हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।