हिमाचल : निरमंड के केदस-देवढांक मार्ग पर कार खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत
प्रेम राज काश्यप/निस
रामपुर बुशहर, 10 जुलाई
निकटवर्ती निरमंड के केदस-देवढांक सड़क मार्ग पर ओडीधार के निकट एक मारुति सिलेरियो कार (एचपी 35- 4332) के गहरी खाई में लुढ़कने से कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए कार चालक व मालिक कुलदीप की मौत निरमंड सिविल अस्पताल से रामपुर बुशहर हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में हुई] जबकि कार सवार चार अन्य लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने शवों को खाई से बाहर निकाल कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया, जहां से शवों को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल निरमंड लाया गया।
दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों में जगत राम पुत्र हुकमी राम गांव नावा तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू उम्र 68 साल, हरदयाल पुत्र चुडा राम गांव केदस तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू उम्र 64 साल, सीमा नेगी पत्नी गणेश गणेश नेगी गांव कुमसू तहसील रामपुर बुशहर जिला शिमला उम्र 48 साल, वर्षा पत्नी कुलदीप गांव केदस तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू उम्र 37 साल,कुलदीप वर्मा पुत्र हरदयाल गांव केदस तहसील निरमंड जिला कुल्लू उम्र 40 साल शामिल हैं। मृतकों में कार चालक व मालिक कुलदीप की पत्नी वर्षा, पिता हरदयाल व चचेरी बहन सीमा शामिल है। कुलदीप निरमंड वेटरनरी हस्पताल में व सीमा उर्फ रंजना कांगड़ा सेंट्रल सहकारी बैंक की ब्रो शाखा में कार्यरत थी।
निरमंड पुलिस ने निरमंड सिविल अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम कर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।निरमंड पुलिस इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।